संकट के समय भी राजनीति / Politics even in times of crisis
रतन केडिया
[ पत्रकार ]
आज जहां संपूर्ण संसार करोना नामक एक जानलेवा महामारी से त्रस्त है , वहीं दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में भी पश्चिम बंगाल की राजनीतिक सर गरम अपने चरम स्तर पर है ।
पश्चिम बंगाल हमेशा से ही देश के गति में कदम से कदम मिलाकर चलता था परंतु बीते कुछ वर्षों से राजनीति एवं राजनीतिकरण इतनी गंदी और बदनाम हो चुकी है, आज जब कभी भी कोई व्यक्ति समाचार पत्र को खोलता है तो वह एक बार जरूर सोचता है कि बंगाल की राजनीतिक उठापटक की खबर जरूर छपी होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहचान ही विरोधी के तौर पर देखी जाती है , उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत ही विरोधी दल की नेत्री के तौर पर ही उभर के निकली थी, लंबी राजनीतिक लड़ाई एवं संघर्ष के बाद ममता बनर्जी ने अपनी विरोधि नीति एवं अवीराम आंदोलन के तहत जनता की हक की लड़ाई के लिए उन्होंने इस लड़ाई का नेतृत्व किया था, एवं इस राजनीतिक लड़ाई के फल स्वरुप पश्चिम बंगाल की जनता ने सत्ता पर काबिज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जो बीते 34 वर्षों से लगातार बंगाल कि सत्ता का भोग कर रही थी।
पश्चिम बंगाल की जनता ने लोकतंत्र के वोट के माध्यम से कम्यूनिस्ट पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंका था , बंगाल की जनता ने इतनी लम्बी चली राजनीतिक लड़ाई के बाद एक शांति की सांस 2011 में ली थी और बंगाल की जनता का एक ही सपना था कि बंगाल में जो नई तृणमूल कांग्रेस की सरकार आई है वह सरकार बंगाल में उन्नति और प्रगति तेज गति से करे जो 34 वर्षों से रफ्तार थम सी गई थी, परंतु पिछ्ले 9 वर्षों के बाद भी आज भी बंगाल की स्थिति कमोवेश जस की तस बनी हुई है , सरकारी कागजों के आंकड़ों पर ही बंगाल बहुत प्रगति कर रहा है, यही प्रतीत होता है परन्तु सच्चाई इसके परे हैं , इस करोना के संकट में कई समाजसेवी संस्थाएं जहां लोगों की सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रही है वहीं दूसरी ओर बंगाल की मुख्यमंत्री कभी केंद्र सरकार से तो कभी बंगाल के माननीय राज्यपाल जगदीप धनकड से लड़ने लग जाती है बंगाल का इतिहास बहुत पुराना है इस तरह की लड़ाई का ।
[ इस संकट की घड़ी में राजनीति करना मुख्यमंत्री को क्या शोभा देता है आम जनता के मन में आज यह प्रश्न उत्पन्न हो रहा है ]
जहां बंगाल में करोनटाइन के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रखने की कोई व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी ओर बंगाल में पर्याप्त पीपीई और मास्क एवं सैनिटाइजर स्वास्थ्य कर्मियों के पास पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है, वहीं दूसरी ओर नजर डाले तो इस संकट की परिस्थिति में गरीब लोगों को केंद्र एवं राज्य दोनों ही सरकार गेहूं और चावल भी निशुल्क बाट रही हैं , इस गंभीर परिस्थिति में भी पश्चिम बंगाल की सरकार पर राशन के घोटाले के आरोप भी लग रहे हैं , वहीं दूसरी ओर बांटे गए राशन के पैकटों के ऊपर कहीं ममता बनर्जी की फोटो लगी नजर आती है , और तो कहीं ममता बनर्जी के सरकार की योजनाओं को बढ़ा चढ़ाकर दर्शाया जा रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में कोरोना पर राजनीति तेज होने लगी है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि चमकाने के लिए लॉकडाउन के दौरान उनकी सक्रियता को भुनाने के प्रयास में एक तीर से दो शिकार करने की तर्ज पर सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है।
इसके तहत कोरोना वायरस से लड़ती ममता की एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि बंगाल की परहेदार ममता के रहते लोग-बाग अपने घरों में सुरक्षित हैं। इस अभियान को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दिमाग की उपज माना जा रहा है।
जहां एक तरफ लोगों की नौकरियां दांव पर लग रही है वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी डीए और बोनस को बढ़ाने की बात कर रही हैलॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रचार किया जा रहा है कि लोग बेवजह घर से ना निकले एवं लॉकडाउन का पालन सही तरीके से करे , वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान शराबों की दुकान धड़ल्ले से खोल दिए जाते हैं ।एवं लोग इस शराब कि खरीदारी के दौरान लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए भी नजर आ रहे है , शराब की दुकानें कि खुलने के इंतजार में लोग सैकड़ों किलोमीटर की लंबी कतारों में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं । इस फैसले पर भी सरकार की मनसा पर संशय खड़े नजर जरूर आते हैं ।
-------------------------------------------------------------------
English Translation -
Ratan Kedia
[ Journalist ]
Today the entire world is plagued by a deadly epidemic called Karona, on the other hand, in the hour of this crisis, the political head of West Bengal is at its peak.
West Bengal has always followed in the pace of the country but politics and politicization has become so filthy and infamous for the last few years, today whenever a person opens a newspaper, he once thinks that The news of the political upsurge of Bengal must be published.
The identity of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is seen as the antagonist, the beginning of her political career emerged as the leader of the opposition party, after a long political battle and struggle, Mamata Banerjee gave her protest policy and He led this fight for the fight for the rights of the people under the Aviram movement, and as a result of this political battle, the people of West Bengal held the Marxist Communist Party which had been enjoying the power of Bengal continuously for the last 34 years. was.
The people of West Bengal had overthrew the Communist Party through the vote of democracy, the people of Bengal breathed a peace in 2011 after such a long political battle and the people of Bengal had the same dream that Bengal The new Trinamool Congress government has come up in the state to progress and progress in Bengal at a rapid pace, which was stopped for 34 years, but even after the last 9 years, the condition of Bengal remains more or less the same, Bengal is making a lot of progress on the data of government papers, this seems to be true, but the truth is beyond this, in the crisis of this tax, many social organizations are doing selfless work to serve the people, on the other hand, the Chief Minister of Bengal will never The central government sometimes starts fighting with the Honorable Governor of Bengal, Jagdeep Dhankad, the history of Bengal is very old.
[Doing politics in the hour of this crisis is what pleases the Chief Minister, this question is arising in the public's mind today]
While there is no system of keeping Karontine patients in government hospitals in Bengal, on the other hand, adequate PPE and masks and sanitizers are not adequately available with the health workers, on the other hand, if we look at the poor in this crisis situation Both the Central and State governments are distributing wheat and rice to the people for free, even in this critical situation, the Government of West Bengal is facing allegations of ration scams, on the other hand, Mamta Banerjee somewhere on the packets of ration distributed. A photo of it appears, and somewhere Mamata Banerjee's government schemes are being exaggerated.
Politics has started intensifying on the corona in West Bengal during the nationwide lockdown caused by the corona virus. In fact, the Trinamool Congress has launched a campaign on social media on the lines of hunting two birds with one stone in an attempt to capitalize on the activism of the party chief and Chief Minister Mamata Banerjee during lockdown.
Under this, a picture of Mamta fighting the Corona virus has been released, which says that people and gardens are safe in their homes while living in Bengal's hostile Mamata. The campaign is considered to be the brainchild of election strategist Prashant Kishore.
4
While on one hand the jobs of the people are at stake, on the other hand Mamta Banerjee is talking about increasing DA and bonus.
During the lock down, the government is promoting through various means that people do not leave home unnecessarily and follow the lockdown properly, on the other hand, during lockdown liquor shops are opened indiscriminately. That during the shopping are also seen flying the lockdown, people are seen standing in queues of hundreds of kilometers waiting for their turn, waiting for the liquor shops to open. Even on this decision, there is a doubt on the mind of the government.
Comments
Post a Comment