|| बड़ाबाजार में पानी के पीयाऊ की दयनीय अवस्था ||
कोलकाता की सुप्रसिद्ध संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के द्वारा लगाई गई राहगीरों को शीतल एवम् स्वच्छ जल पिलाने के उद्देश्य से लगाए गए कोलकाता के बड़ा बाजार में स्थित 42 बड़तल्ला स्ट्रीट में एक लगे हुए शीतल जल के पियाऊ कि मशीन आज अपने दयनीय अवस्था में हैं ।
समाज के बड़े - बड़े दान दाताओं के द्वारा दी गयी धनराशि से कई पानी की गुमटी पक्की ठंडे पानी की प्याऊ बनाई गई लेकिन सिर्फ फीता काटने तक ही दान दाताओ के सामने चालू होती है। बड़ताल्ल स्ट्रीट के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पानी की मशीन की कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है । इस पानी के पियाउ के अगल बगल बहुत गंदगी रहती है । पंकज सोनकर ( स्थानीय निवासी ) ने हमें बताया कि कई बार संस्था के लोगों को बोलने के बावजूद भी इसकी राख रखाव सही तरीके से नहीं हो पा रही है । एशिया के नामी बाजार ( बड़ाबाजार) होने कि वजह से हजारों लोग रोजाना यहां आते हैं । लोग इस गंदे पानी को पीने को मज़बूर है , इस पानी की वजह से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं ।
बड़तल्ला स्ट्रीट में ही श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का मुख्य कार्यलय होने के बावजूद इस पानी की मशीन की यह दयनीय स्थिति है ,इस कोरोना वैश्विक महामारी के समय यह पानी की मशीन बन्द पड़ी है।
जहां लोगों के पास खाने - पीने की समस्या हो रही है वहीं दूसरी ओर यह प्याऊ भी बंद है।
__________________________________________
English Translation
Ratan Kedia
[ Journalist ]
A well equipped soft water machine at 42 Baratalla Street in Kolkata's Bada Bazaar, set up by Kolkata's renowned organization Shri Kashi Vishwanath Seva Samithi, aimed at providing passers-by with cool and clean water, is in a miserable state. With the money given by the big donors of the society, many water pummets of cold water have been made, but only till the lace is cut, the donation starts before the donors. Local residents of Bardatall Street say that this water machine has not been cleaned for several months. There is a lot of dirt next to this water drink. Pankaj Sonkar (local resident) told us that even after speaking to the people of the organization many times, its ash is not getting maintained properly. Thousands of people come here every day due to Asia being a famous market. People drink this dirty water is strong. People can also fall ill due to this water.
Despite being the main office of Shri Kashi Vishwanath Seva Samiti in Baratalla Street itself, this water machine has this pathetic condition, this water machine has stopped at the time of this corona global epidemic.
While people are having problems of eating and drinking, on the other hand, this drink is also closed.
Comments
Post a Comment