हावड़ा नगर निगम का छोटे डाले वालों पर चला चाबुक
संवादाता रतन केडिया : हावड़ा नगर निगम की और से नया टैक्स लागू किया गया है , अब सड़कों पर अस्थायी दुकान यानी डाला लगाने वाले छोटे और गरीब रोजगार करने वालों से रोजाना 10 रुपए का सफाई के नाम का टैक्स वसूला जा रहा है। अब ये नया हावड़ा नगर निगम द्वारा कर सुल्क शुरू हो गयी। स्थानीय वावसायी लोगो का कहना है की क्यों न हावड़ा नगर निगम हमे डाला वाले लोगों को लाइसेंस ही दे देती है और हमसे ट्रेड लाइसेंस के नाम पर एकमुश्त टैक्स ले ले। जहा स्थायी दुकानदार 1500 रुपया सालाना ट्रेड लाइसेंस फीस देकर रोजगार कर रहे है वही फुटपाथ पर छोटा डाला लगाने वाले ( फल फूल सब्जी मुढ़ी फुचका कपड़ा बेचने वालों ) से दिनभर में स्थानीय नेता और पुलिस रोज के हिसाब से वसूली करते है और अब नगर निगम सफाई के नाम पर रोज 10 रुपये यानी 3650 रुपया सालाना वसूलेगी। साथ ही इससे चार गुना छुटभैया नेता और पुलिस वसूलती आ रही है, तो सब मिलाकर गरीब कमजोर रोज कमाने खाने वाले लोगों से टैक्स के रुप मे सालाना लगभग 10000/- ₹ की वसूली हो रही है।
हावड़ा के लोगो का कहना हैं कि सरकार इतना भी दबाव ना बनाए जिससे छोटे डाले वालों पर दबाव ना पड़े।
Comments
Post a Comment