पाक के खिलाफ भारत की आपत्ति को IMF ने किया नज़रअंदाज़, दिया $2.3 बिलियन का पैकेज

 पाक के खिलाफ भारत की आपत्ति को IMF ने किया नज़रअंदाज़, दिया $2.3 बिलियन का पैकेज


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को भारत की आपत्ति को नज़रअंदाज़ करते हुए पाकिस्तान को $2.3 बिलियन के 2 बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी। इससे पहले भारत ने बेलआउट पैकेज पर आईएमएफ की वोटिंग से किनारा किया। भारत ने पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड और सीमापार आतंकवाद के लिए फंडिंग के दुरुपयोग की संभावना पर चिंता जताई।

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हाल में हुई थी दिलीप घोष-रिंकू मजूमदार की शादी

वाह रे तुर्की पाकिस्तान से दोस्ती भारत से गद्दारी

मैं आज भी ज़िन्दा हु , मुझे जीना है!