कोलकाता में ‘प्रतिभा की पूजा’ समारोह, 415 मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान






पश्चिम बंग प्रादेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से रविवार को महाजाति सदन में आयोजित 'प्रतिभा की पूजा' समारोह में कोलकाता महानगर के 415 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भागवताचार्य श्रीकांत शर्मा, पीपीपी समूह के सीईओ राजेश सोंथालिया, कोलकाता नगर निगम के पार्षद महेश शर्मा, जीएसटी विभाग के आईआरएस अधिकारी मनोज कुमार केडिया, सम्मेलन अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल, महासचिव पंकज भालोटिया, चार्नक अस्पताल की निदेशक डॉ. श्वेता शर्मा, एआईएमएफ अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, सीए ममता बिनानी और समाजसेवी संतोष सराफ शामिल हुए।

श्रीकांत शर्मा ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम है। सम्मेलन अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल ने संस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1939 में स्थापित यह संस्था शिक्षा, संस्कार, सेवा और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रही है।

कार्यक्रम में डॉ. श्वेता शर्मा ने स्वस्थ जीवन और शिक्षा के संतुलन पर बल दिया, जबकि शिवकुमार लोहिया ने कहा कि शिक्षा तब ही सार्थक होती है जब वह चरित्र निर्माण से जुड़ी हो।

छात्रों को सम्मानित करने के लिए कई विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे, जिनमें विमल वेंगानी, बृजमोहन गाड़ोदिया, कैलाशपति तोदी, सुशील पोद्दार, पवन पटोदिया, प्रदीप लुहारीवाल, संदीप गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु शेखर, डॉ. अविनाश गुप्ता, रूपल तोषनीवाल, सुभाष अग्रवाल और नरेश अग्रवाल प्रमुख थे।

कार्यक्रम के संयोजक मनीष बजाज ने पूरे आयोजन का समन्वय किया। प्रबंधन का दायित्व आनंद इवेंट्स के प्रदीप ढेडिया ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव पंकज भालोटिया ने प्रस्तुत किया।

समारोह की सफलता में अभिषेक शरद डोकानिया, शैलेश जिंदल, रूपक केडिया, गणेश अग्रवाल, संजय जैन, लक्ष्मण अग्रवाल, संजय रूंगटा, सोनू जैन और अभिषेक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हाल में हुई थी दिलीप घोष-रिंकू मजूमदार की शादी

वाह रे तुर्की पाकिस्तान से दोस्ती भारत से गद्दारी

मैं आज भी ज़िन्दा हु , मुझे जीना है!